हरियाणा

छावनी सदर में दुकानों के आगे बने खड़े तोड़ने के लिए परिषद ने दिए निर्देश

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला छावनी (मनीष कुमार)
अम्बाला छावनी के सदर बाजार में स्ट्रोम वाटर पाइप डालने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते बाजार में दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर दिये गए है। जिसमें सपष्ट तौर पर लिखा है कि वह स्वंय अपना अतिर्क्रमण हटा अन्यथा। नगर परिषद कार्रवाई करेगा। कार्यालय नगर परिषद अम्बाला सदर के सचिव राजेश कुमार ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा नालों नालियों में स्ट्राम वाटर पाइप डाले जा रहे है तथा नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि अपने चढ़ने उतरने के स्थान अथवा नाले के ऊपर जो थड़े बनाए गए है। उन्हे स्वंय तोड़ लें। जिससे किसी प्रकार का कार्य बाधित न हों। अन्यथा नगर परिषद द्वारा कार्यवाही कि जाएगी। इसके हर्जे खर्चे के जिम्मेवार भी दुकानदार होंगे। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि अम्बाला में अनेक दुकानदार ऐसे है जिन्होनें दुकानों को नाले नालियों को पूरी तरह से ढकते हुए थड़े बना दिये है। आज नोटिस मिलने के बाद अनेक दुकानदार स्वंय ही थड़े तोड़ने में जुट गए। उनका कहना था कि कुछ दिन परेशानी जरूर होगी। लेकिन पाइप डलने के बाद सबसे अधिक सुविधांए भी दुकानदारों को ही होगी। कुछ दुकानदारों ने कहा कि नगर परिषद यह एक अच्छी योजना है। लेकिन तय समय पर कार्य समाप्त भी होना चाहिए अन्यथा उनके काम काज पर असर पड़ेगा। यदि दुकान के अंदर आने का रास्त ही नहीं होगा तो ग्राहक दुकान में कैसे आएगा।
जिसके बाद से यहां पर सफाई कर्मचारियों द्वारा नालों की सफाई करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी के लिए अब छावनी क्षेत्र में स्ट्रोम वाटर पाइप डाले जा रहे है। इससे एक ओर जहां पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी तो वहीं मक्खी मच्छर भी नहीं पनपेगें। इसके साथ ही पानी की निकासी भी आसानी से हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button