
उपायुक्त ने सोमवार को 61 शिकायतों की सुनवाई करते हुए दिए दिशा-निर्देश
सोनीपत : जिला के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे जिला प्रशासन की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने 61 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 01 का मौके पर ही समाधान किया और अन्य 60 शिकायतों को संबंधित विभागों में भेजते हुए तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर छोटी से छोटी समस्याओं को पूरी गंभीरता से नागरिकों की संतुष्टि के साथ निपटाएं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में अब तक कुल 5851 शिकायतों प्राप्त हुई है, जिनमें से 4811 शिकायतों का समाधान करवाया जा सकता है। इसके अलावा 163 शिकायतों को रिजेक्ट किया गया है और अन्य 877 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों के पास भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करने के प्रयास किये जाते हैं ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े तथा उन्हें सभी सेवाओं लाभ मिल सके। समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।
इसलिए किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह अपनी लिखित शिकायत इन शिविरों में दे सकते है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।




