जल्दी हल होगी कांडो के मालगी गांव की पेयजल समस्या: एसडीएम
एसपी जैरथ
पांवटा साहिब : कांडो गावं के लोग भारी गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच पानी के लिए तरस रहे है, समस्या के समाधान के लिए आज पांवटा के एसडीएम गुंजीत चीमा व आईपीएच विभाग से मिलकर समाधान करने की मांग उठाई, जिसके लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग हे कि पानी के कनेक्शन को बोरवेल से उनके पुराने टेंक में कर दिया जाये ताकि उन्हें बिना बिजली के भी पानी मिल सके।
इसके लिए आईपीएच विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से सीधा कनेक्शन दे दिया जाएगा। कांडो के लोगों का कहना है की वह स्थाई निवासी है और पुश्त दर पुश्त यहाँ निवास कर रहे है उनका पारिवारिक जीवनयापन पूर्णतया खेतीबाड़ी पर निर्भर है। एसडीएम पांवटा जी.एस चीमा ने आईपीएस विभाग को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए और साथ ही कहा कि भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी मिले और साथ ही साथ पुराने टेंक के साथ कनेक्शन को जोड़ दिया जाए।
उधर आईपीएच एक्सिन जे.एस ठाकुर ने कहा कि उनके पास डेपुटेशन आई थी और ग्रामीणों की मांग के मुताबिक कनेक्शन पुराने टैंक में दे दिया जाएगा। क्योंकी लोगों को अस्थाई तौर पर बोरवेल से कनेक्शन दिया गया है लेकिन पुराने टैंक की मरम्मत कर उसमे फिल्टर लगाकर अनुसूचित जाति के लोगों को पीने का पानी दिया जाएगा ताकि सिंचाई और पीने दोनो के काम टैंक का पानी आ सके।
फिलहाल टैंक की मरम्मत की जाएगी और एक सोलर कनेक्शन दिया जायेगा।