आग की भेंट चढ़ा झंडूता के बरवाड़ क्षेत्र का जंगल
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: वन परिक्षेत्र झंडूता का बरवाड़ जंगल वीरवार को आग की भेंट चढ़ गया। आग से लाखों की वन संपदा के साथ कई जंगली जीवण्जंतु जलकर राख हो गए। गेहड़वीं व बड़ोल देवी के साथ लगते जंगल बरवाड़ में दोपहर करीब 2 बजे आग लगने की घटना घटी। स्थानीय ग्राम पंचायत जांगला के उप प्रधान अमर नाथ कौंडल ने बताया कि
आग लगने की सूचना मिलते तुरंत से दमकल विभाग उप केंद्र झंडूता को सूचित किया गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग उप केंद्र झंडूता के प्रभारी राजेश कुमार रघु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और चारों तरफ से लगी आग को बुझाने में डट गए।
हालांकि आग से कई बीघा जंगल जल कर राख हो गया। आग के कारण वन परिक्षेत्र झंडूता के तहत अधिकतर जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं। सैकड़ों बीघा जंगलों में आग की कई घटनाएं घट चुकी हैं। इससे करोड़ों रुपये की वन संपदा के साथ नई जंगलों में तैयार हो रही नई पौध और हजारों जंगली जानवरों सहित उनकी नई प्रजनन आग की भेंट चढ़ गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के मकान, पशुशाला और दुकानों को आग से बचा लिया गया।
एसमएल-13