हिमाचल प्रदेश

चौथी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा की नाटियों के नाम रही

टीम एक्शन इंडिया/ सोलन/ मनीष
19वें हिमाचल उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा की नाटियों के नाम रही। इस मौके पर मुख्यातिथी के तौर पर एडीसी सोलन अजय यादव, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एएसपी योगेश रोल्टा सहित एक्साईज विभाग के कमीशनर देवकांत खाची, सुरेंद्र ठाकुर, जोगिंद्रा बैंक के एमडी नरेंद्र चौहान, प्रणव चौहान, भीष्म ठाकुर, प्रियंका चौहान आदि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। चौथी संध्या में पहाड़ी गायक इंदु बाला, सुनिल कश्यप, पूनम सरमाईक, दिक्षा पंडित, गौरव, रवि रणहोत्तरा और बिन्नी बौबी का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया।

चौथे दिन की संध्या में इंटर स्कूल डांस कम्पीटीशन के तहत देश भक्ति पर आधारित डांसेज का सुंदर प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में जानीमानी रंगकर्मी कुमारी सुनिता और मंजू भारद्वाज ने निभाई। डांस प्रतियोगिता में बीएल स्कूल, जीनियस ग्लोबल स्कूल, सोलन पब्लिक स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय, दयानंद आदर्श विद्यालय, युरो किडस आदि स्कूलों के बच्चों ने एक से बढकर एक डांस पेश किए। मुख्यातिथी अजय यादव ने डायनामिक इंडिया युवा मंडल के संस्थापकों पंकज सूद, मुकेश शर्मा और कीर्ती कौशल सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हर साल ऐसे सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कर युवा मंडल ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चो को भी प्रेरित करते हुए पढ़ाई और अनुशासन का महत्व समझाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button