सरकार मेरे परिवार को बना रही निशाना: रवि ठाकुर
अंगारिया
केलांग: लाहुल स्पीति से विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने मृकुला देवी मंदिर उदयपुर में माथा टेकने के बाद मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार मेरे परिवार को बार बार निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि वीरवार रात मेरी बेटी रिया ठाकुर की गाड़ी को निशाना बना कर, तीन जगहों पर उसको रोक कर अपमानित किया। सत्ता के गुलाम प्रशासन ने जहां जहां गाड़ी रोकी तीन जगहों में कहीं पर भी महिला पुलिस उपस्थित नहीं थी फि र भी रिया के गाड़ी को चेक किया गया, उसके सामानों को सडक पर फेंका गया।
गुंडागर्दी की यह हद रही कि पुलिस द्वारा जलोढी पास पर घंटो मेरी बेटी को बिना किसी वजह रोक कर रखा गया। उन्होंने कहा कि जनता लाहौल-स्पीति की बेटी के साथ इसे दुर्व्यवहार का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए की मैं सुक्खू सरकार की तानाशाही के विरुद्ध भाजपा का प्रत्याशी हूं? रवि ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को जंगलराज की ओर धकेला जा रहा है।
मुझे और मेरे परिवार के हर सदस्य को बार बार लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। मेरे सहयोगियों का फोन ट्रेस किया जा रहा है, मेरे घर को तोड़ दिया गया, मुझ पर तीन-तीन बार हमला करवाया, सभी जगह मेरे खिलाफ बागी-दागी के पर्चे बंटवाए गए। क्या हिमाचल में भाजपा का कार्यकर्ता होना कोई गुनाह है। सत्तालोलुप नेता को इतनी परेशानी है तो मुझे टारगेट कर, मेरी परिवार को या मेरे रिश्तेदार को निशाना बना कर कुछ हासिल नहीं होने वाला। मैं भी इस प्रदेश का नागरिक हूं और प्रदेश के सभी नागरिकों के साथ आदर्श व्यवहार होना चाहिए, जोकि यह सरकार नहीं कर रही, अपितु कुंठित राजनीति कर रही है।
एसमल-06