कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद में गार्ड पर डंडो से किया ताबड़तोड हमला
गुरुग्राम। दिल्ली—एनसीआर में कुत्तों के काटने व कुत्तों को लेकर हो रहे विवाद इस कदर बढ़ रहे हैं कि कुछ लोगों ने तो डर के कारण अपने पालतू कुत्तों को भी बाहर छोड़ दिया हैं। लेकिन वही हाल में शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 22 पालम विहार से ऐसा मामला सामने आया हैं जहां एक गार्ड को कुत्ते घुमाने को लेकर टोका-टोकी करना अपनी जान पर महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि बीते शनिवार पीड़ित उपेंद्र पालम विहार सेक्टर 22 के D ब्लॉक में अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत और ईमानदारी से कर रहा था कि तभी एक युवक कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर आया। युवक को देख गार्ड ने उसे कुत्ते को लेकर अंदर जाने के लिए कहा गार्ड की इस बात से भड़के युवक ने छोटी सी बात को विवाद में बदल दिया और ग़ुस्साये युवक ने उपेंद्र पर डंडे से हमला बोल दिया, मारपीट में गार्ड को काफी चोटें आई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी दर्जनों ऐसे मामलों में मारपीट का डॉग बाईट के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है। दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के काटने और कुत्तों को घुमाने के मामलों को लेकर काफी विवाद हो रहा है।