‘भारत विकास परिषद के नाम और काम से समाज को भारतीयता के दर्शन होते हैं’
टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र/लाडवा (दलबीर मलिक)
लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो शीर्षक के नाम से एक प्रांतीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव परमजीत पाहवा द्वारा की गई। प्रकल्प प्रमुख अरविंद सिंघल ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा हर वर्ष ये प्रतियोगिता शाखा स्तर पर, प्रांतीय स्तर पर, क्षेत्रीय स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर करवाई जाती है। इस बार प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में 24 और कनिष्ठ वर्ग में 21 टीमों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से हुआ। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का वंदन किया गया।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद के नाम और काम से समाज को भारतीयता के दर्शन होते हैं और हम अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष परमजीत पाहवा ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों को भारत की सभ्यता और संस्कृति, भारत के स्वर्णिम इतिहास और विश्व में भारत की अद्वितीय उपलब्धियों से संबंधित जानकारी को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अवगत कराया जाता है ताकि वे भारत की महान विरासत को अच्छी तरह जान सके। वहीं शाखा प्रधान नरेश बंसल ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में कुरुक्षेत्र शाखा से बी आर इंटरनेशनल स्कूल, यमुनानगर से स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, शाहबाद से विश्वास पब्लिक स्कूल,कैथल से आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम और कनिष्ठ वर्ग में लाड़वा से ओ पी जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,कैथल से ओ एस डी ए वी पब्लिक स्कूल, घरोंडा से द सेंचरी स्कूल,कुरुक्षेत्र से यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही।
अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विकास बंसल, डा. अमन पंजेटा, प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया, प्रांतीय महासचिव कपिल गुप्ता, प्रांतीय वित्त सचिव मनीष मलिक, अशोक चौधरी, नरेश बंसल, नवनीत सिंघल, विनय गर्ग, अंजू सिंघल, अरविंद सिंघल, कुंवर सिंघल, नवीन गर्ग, मुकेश गर्ग, सुमित गर्ग, बृजमोहन शर्मा, सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।