
राज्य के लोग ठंड से और दीदी के लोग सीबीआई से कांप रहे हैं : दिलीप
कोलकाता। टीम एक्शन इंडिया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राज्य के लोग ठंड से कांप रहे हैं और ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के लोग सीबीआई से। शनिवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि दीदी ने रक्षा कवच अभियान की शुरुआत की है लेकिन इस रक्षा कवच की जरूरत आम लोगों को नहीं बल्कि उन्हीं की पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को है।
दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित हर एक केंद्रीय योजना में जबरदस्त धांधली पश्चिम बंगाल में हुई है। अब केंद्र सरकार के दूत घर घर पहुंच रहे हैं तो दीदी ने अपने दूतों को भेजना शुरू किया है ताकि उनके नेता सुरक्षित महसूस कर सकें लेकिन अधिक दिनों तक बचाव नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव से पहले दीदी के सुरक्षा कवच नाम से नए अभियान की शुरुआत की है ताकि सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जा सके।