हाटी समिति के फाउंडर सदस्यों को भूल गए वर्तमान नेता
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
सिरमौर जिला के गिरीपार पिछड़े क्षेत्र में हाटी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किए जाने के कारण पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। गांव गांव में हाटी मेलों का आयोजन किया जा रहा है और समूचा वातावरण लोकगीतों लोक नृत्य और लोक वाद्य यंत्रों की धुनों पर संगीतमय हो गया है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला के गिरीपार शिलाई रेणुका और राजगढ़ इलाकों के हाटियों ने गत दिवस शिमला के पईटरआफ में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में हाटियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ढोल नगाड़ों के साथ पारम्परिक स्वागत किया और उन्हें सिरमौरी लोईया और डांगरा भेंट किया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वही करती है और कभी भी कांग्रेस की तरह लोगों से झूठे वादे नहीं करती। उन्होंने कहा कि यद्यपि इतने अन्तराल के बाद हाटी समुदाय को जनजाति वर्ग में शामिल करना कठिन कार्य था परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई अमित शाह और जेपी नड्डा के दृढ़ संकल्प के कारण यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने कहा किशोर मॉल के साथ उनका मामा भांजे का रिश्ता है और वह सदैव धन्यवाद जो के साथ हर मामले में खड़े रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव विंदल, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप विधायक रीना कश्यप, केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन शास्त्री ने भी विचार व्यक्त किए।