हिमाचल प्रदेश

जनसंवाद कार्यक्रमों में मंत्री के समक्ष उभरकर आई नागरिकों के दिल की आवाज

टीम एक्शन इंडिया/संजय शर्मा
नारनौल। मंत्री जी। इस पोर्टल ने हम गरीबों को हक दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस व्यवस्था को लागू करके पारदर्शी तरीके से असली हकदार को हक देने का कार्य किया है। यह व्यवस्था इसी प्रकार बनी रहनी चाहिए। हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जब लोगों से पूछा कि आनलाइन पोर्टल और परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था को आगे भी जारी रखा जाए या इसे बंद कर दिया जाए, तो हर जगह ग्रामीणों ने एक ही सुर में इसे जारी रखने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर यह व्यवस्था बंद हुई तो दोबारा से भेदभाव शुरू हो जाएगा और गरीबों का हक मारा जाएगा। डॉ बनवारी लाल आज अटेली हलके के गांव गुजरवास, राता कलां, तिगरा, रामबास व ककराला में जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों से रूबरू होकर हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे। इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार बिना भेदभाव अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रही है। इस अंत्योदय के सिद्धांत को लागू करने में तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। नतीजा है कि आज बिना किसी भेदभाव गरीबों को योजनाओं का फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री की सोच है कि बिना किसी भेदभाव गरीबों को योजनाओं का फायदा मिले।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद व्यवस्थाओं में परिवर्तन हुआ है। अब योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत कलश में मिट्टी डालकर शहीदों को नमन किया। इसके अलावा नागरिकों को शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, बीजेपी के जिलाध्यक्ष साहित चेयरमैन छोटेलाल व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button