चरित्र से बड़ी कोई पूंजी नही है: प्राचार्य मनीष
पानीपत/कमाल हुसैन
आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत एवं आर्य वीर दल पानीपत के सामूहिक तत्वाधान में चार दिवसीय चरित्र निर्माण के शिविर के दूसरे दिन के अवसर पर सुरेश आर्य संरक्षक आर्य वीर दल हरियाणा ,श्री सौरभ आर्य मंडलपती आर्य वीर दल पानीपत, तीर्थराम मुतनेजा संरक्षण, व्यवस्थापक एवं कोषाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष ,प्रबंधक रामपाल जागलान ,मेहर सिंह आर्य मौजूद रहे। इस अवसर पर आचार्य बृज किशोर शास्त्री ने आर्य वीरों के सामने जीवन में काम आने वाले मूल्यवान पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जीवन जीने के मूल मंत्रों के बारे में जानकारी दी।
साथ में अपने माता-पिता , गुरुजनों व अपने आस पास के व्यक्तियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इस विषय पर बच्चों को पूरी गहराई से समझाया ।आचार्य ने आर्य समाज के योगदान पर प्रकाश डाला की आर्य समाज बच्चों को ऐसी शिक्षा देने के लिए सदैव तैयार रहता है जिसे हम आने वाले देश के भविष्य के लिए अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बना सके । प्रिंसिपल ने बच्चों को शारीरिक और चरित्र निर्माण पर जोर देते हुआ कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है जिसके हम सब को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। एक व्यक्ति के जीवन में चरित्र से बड़ी कोई पूंजी नहीं है इसकी हमे सदैव रक्षा करनी चाहिए।
इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्कूल में समय समय पर ऐसे शिविर या अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। व्यायाम शिक्षक कनिष्क आर्य और राम निवास आर्य सोनीपत ने बच्चों में आर्यवीर दल के बारे में जानकारी दी और अच्छे नागरिक बनने के बारे में बताया। इस अवसर पर अशोक आर्य, संदीप ,प्रशांत , सुरजीत और परवीन वर्मा मौजूद रहे।