हिमाचल प्रदेश

फरवरी 2024 तक बल्क ड्रग पार्क में बिजली, पानी व सड़क की होगी व्यवस्था

टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
जिला ऊना के हरोली में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीआए सभागार में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक उद्योग विभाग आईएएस अधिकारी राकेश प्रजापति ने की। इस मौके पर उद्योग विभाग के साथ-साथ बिजली बोर्ड लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बल्क ड्रग पार्क के निर्माण से पूर्व आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दृष्टि से बिजली पानी की सप्लाई और सडकों की व्यवस्था प्राथमिक आधार पर जुटाई जाएगी। जिसे लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर 2022 को बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला खुद ऊना पहुंच कर रखी थी। जिसमें आधारभूत ढांचा हिमाचल प्रदेश सरकार के जिम्मेदारी के रूप में निश्चित किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए मंजूर किए गए बल्क ड्रग पार्क में बिजली पानी और सडक की व्यवस्था हिमाचल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी के रूप में तय किए गए हैं।

इसी कड़ी में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति द्वारा बैठक ली गई। राकेश प्रजापति ने बताया कि फरवरी 2024 तक बल्क ड्रग पार्क में बिजली पानी और सडक की व्यवस्था को मुकम्मल कर दिया जाएगा। करीब 7 किलोमीटर लंबी सडक के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर दी गई है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को समुचित पानी की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बल्क ड्रग पार्क में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चले इसी को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों से भी मंत्रणा की गई है। बैठक के उपरांत उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने अधिकारियों ने साइट का दौरा किया और जल शक्ति विभाग व पर्यावरण की टीम द्वारा चल रहे कार्यों की पूरी जानकारी जुटाई। इस दौरान उद्योग विभाग एडिशनल डायरेक्टर तिलक राज शर्मा, उद्योग संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान, एचपीएसआईडीसी के एक्सियन सुरेंद्र कतना, एसडीओ पंकज चौधरी, मैनेजर अखिल शर्मा, अंकित सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button