हिमाचल में फिर से होगी बारिश और बर्फबारी, इस दिन रहेगा मौसम खराब
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान और ज्यादा गिरने वाला है. मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 3 और 7 नवंबर को अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
सामान्य से 6% ज्यादा बारिश: मौसम विभाग शिमला के अनुसार मानसून सीजन के बाद हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 27.3 मिमी बारिश हुई है. जबकि मानसून के बाद सामान्य बारिश 25.7 मिमी थी. ऐसे में इस बार 1 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सामान्य बारिश से 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. बिलासपुर और चंबा में 128 प्रतिशत और 92 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. जबकि आदिवासी जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बारिश की कमी क्रमशः 58 प्रतिशत और 56 प्रतिशत दर्ज की गई है.
इन हिस्सों में गिरेगा तापमान: मौसम विभाग शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 3 नवंबर से 9 नवंबर तक लाहौल-स्पीति के कुछ हिस्सों को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा. लाहौल-स्पीति, मंडी, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. प्रदेशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी.