हिमाचल प्रदेश

तनाव प्रबंधन के लिए जरूरी है समय प्रबंधन : डॉ महासिंह

करनाल/टीम एक्शन इंडिया।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी में शुक्रवार को विस्तार अधिकारियों के लिए समय एवं तनाव प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, करनाल के कोर्डिनेटर डॉ. महा सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
डॉ. महा सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में तनाव प्रबंधन हम सभी के लिए बहुत आवश्यक विषय है, क्योंकि तनाव बढ?े के कारण हम अपने निजी व पेशेवर जीवन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और हमारे स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि विस्तार अधिकारियों के लिए यह विषय बहुत ही उपयुक्त है क्योंकि एक विस्तार अधिकारी को एक साथ कईं कार्य करने होते हैं इसलिए उनके लिए समय एवं तनाव पं्रबधन बहुत आवश्यक है।

संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह संस्थान वाईस-चांसलर प्रोफेसर बी. आर. कांबोज, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उत्तर भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि, उद्यान, पशु-पालन, मत्स्य पालन, वानिकी, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है।
हर तरह का वित्तीय सहयोग देने के लिए विस्तार निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की भी सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल का भी धन्यवाद किया।

इस दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के बारे में अपना फीडबैक देते हुए संस्थान की सुविधाओं की बड़ी प्रशंसा की। प्रशिक्षण संयोजक डा. सत्यकाम मलिक ने बताया कि प्रशिक्षण में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के विस्तार अधिकारियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों को भ्रमण भी करवाया गया है और इसके साथ-साथ विभिन्न संस्थानों से व्याख्यानों के लिए विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डॉ. भरत सिंह घनघस, डॉ. जसविंद्र कौर एवं डॉ. अजय कुमार सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button