हिमाचल प्रदेश
नरम खिलौने बनाना व बेचने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नराजन पुरी
ऊना: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना के सौजन्य से चलाई जा रहे नरम खिलौने बनाना व बेचने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए तथा उन्हें बैंक ऋण योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम संचालक एवं सदस्य आकाश भारद्वाज ने बताया कि 33 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया तथा सभी प्रतिभागी सफलतापूर्वक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। समापन समारोह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण की लिखित एवं मौखिक परीक्षा हरमेश राजपूत तथा गुरमीत कौर द्वारा दी गई।
इस अवसर पर ग्राम संगठन जंबाल की प्रधान ज्योति वाला तथा सचिव जीवन, कोषाध्यक्ष अंजू देवी सहित मास्टर ट्रेनर ममता रानी उपस्थित रहे।