अमर शहीद सोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
एसपी जैरथ
नाहन: अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव मानपुर देवड़ा स्थित शहीदी स्थल पर प्रात: 9 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने मुख्य अतिथि यशपाल सैनी एवं विशेष अतिथि मोहम्मद तोहिद की विशेष उपस्थिति व शहीद की माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने अमर शहीद सोहन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट मे तैनात थे।
वह 2015 में आॅपरेशन राहिनो के अंतर्गत आॅपरेशन इफ ाजत-1 के तहत मणिपुर में तैनात थे। 04 जून, 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की।
उसके बाद शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वर्तमान में शहीद सोहन सिंह के परिवार में उनकी माता रुकमणी व धर्मपत्नी रजनी देवी हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि यशपाल सैनी, विशेष अतिथि तोहिद और परिवार के सदस्यों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई से अध्यक्ष करनैल सिंह, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष सवर्णजीत, सह-सचिव मोहन चौहान, सह कोषाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, हाकम सिंह, राकेश कुमार, अब्दुल वाहिद और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।