प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा ‘हर घर तिरंगा’, राशन डिपो से इतने रुपये में मिलेगा तिरंगा
चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य के नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने के मकसद से 13 से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों एवं उपायुक्तों को पत्र जारी कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.
घरों के साथ-साथ सरकारी भवनों, कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाएंगें. उन्होंने आग्रह किया है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. हर घर तिरंगा अभियान का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना के साथ देश के उन लोगों की यात्रा को याद कराना है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस को पूरे जोश एवं उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाए जाएंगे.
मुख्य सचिव ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज प्रदेश के गांव व शहर के हर राशन डिपो पर मिलेगा और कोई भी व्यक्ति वहीं से 25 रुपये में तिरंगा ले सकता है. तिरंगा हर भारतीय का गर्व है. प्रदेश के सभी नागरिक अपने घरों पर तिरंगा लगाकर कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें. तिरंगा भारत की आन-बान-शान है. सामूहिक प्रयासों से हमें इस अभियान को सफल बनाना है और नागरिकों में देशप्रेम की भावना का संचार करना है.