नाहन-शिमला रोड पर लुढ़का ट्रक, ड्राइवर जख्मी
ंएसपी जैरथ
नाहन: नाहन-शिमला रोड कार्मल स्कूल के पास एक बार फि र एक भारी वाहन पलट गया है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एचपी-71-8212 नाहन की ओर से सीमेंट लेकर श्री रेणुका जी ददाहू की ओर जा रहा था। घटना आज सोमवार सुबह 5 बजे के आसपास की है।
जैसे ही ट्रक कार्मल स्कूल के मोड़ के पास पहुंचा तो चालक विजयपाल वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सडक पर ही पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक घटना के दौरान ट्रक में अकेला ही था। ट्रक के पलटने से जोर से हुई आवाज के चलते नजदीक रह रहे लेक्चरार हरदेव सिंह अड़ोस पड़ोस के कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के द्वारा चालक को घायल अवस्था में ट्रक से बाहर निकाला गया।
हरदेव सिंह के द्वारा 108 पर सूचित कर एंबुलेंस बुलाई गई। इस दुर्घटना में चालक के कंधे में गंभीर चोट आई है। जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ इस तंग सडक पर नीचे की ओर से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। बता दें कि नाहन से बेरोज फैक्ट्री तक इस सडक पर दर्जनों हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन कंट्रोल विडथ में बनाए गए मकान पर कार्यवाही नहीं कर पाया है। लोगों के द्वारा सडक के किनारे ऊंचे रैंप बना दिए गए हैं जो कि दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं।
यही नहीं सरकार और प्रशासन बाईपास अल्टरनेट रोड को भी शीघ्र सुचारु कर पाने में असमर्थ साबित हो रहा है। इस दुर्घटना में चालक की जान तो बच गई मगर वहां को और वाहन में लदे सीमेंटेड के गिर जाने से मालिक को भारी नुकसान हुआ है। यही नहीं इस सडक के किनारो पर अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों पर भी पुलिस शिकंजा नहीं कस पा सकि है।