हिमाचल प्रदेश

नाहन-शिमला रोड पर टकराई दो बसें, दो घंटे लगा लम्बा जाम 

टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
नाहन-शिमला एनएच 907 ए पर सरकारी और प्राइवेट बस की टक्कर हो जाने का समाचार मिला है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन डीपो की बस नाहन की ओर से कोलावाला भूड़ की ओर जा रही थी जबकि प्राइवेट बस शिमला रोड की ओर से नाहन की ओर जा रही थी। यह घटना शाम 6  बजे के आसपास की है। जब दोनों बसें आमने.सामने से आ रही थी तो ठीक हाथी की कब्र से थोड़ा आगे सीजीएम निवास के ठीक नीचे एनएच पर यह दोनों बसें आपस में टकरा गई। अचानक हुई इस टक्कर में दोनों बसों को काफ ी नुकसान हुआ है। मगर गनीमत यह रही की इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह टक्कर हुई वहां एक तरफ  सडक काफ ी टूटी हुई है तथा दूसरी तरफ  सडक के साथ बनाई गई नाली काफ ी गहरी है।
मोड पर संकीर्ण मार्ग के चलते यह दोनों बसें टकरा गई। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों में गाड़ी हटाए जाने को लेकर सहमति नहीं बनी। शाम के 6 बजे से लेकर 7:55 तक करीब 2 घंटे का लंबा जाम लग रहा। बताया जा रहा है पेट्रोल पंप से लेकर बिरोजा फैक्ट्री तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिनमें कई ऐसी बसें थी जिन में लोगों को अपने घरों की तरफ जाना था। हालत यह थी कि लगे जाम में दो पहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। यही नहीं जाम के साथ-साथ हो रही भारी बारिश के चलते भी लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामला पुलिस तक पहुंचा और मौके पर थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच चुकी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button