सायरी में दो दिवसीय खेलकूद व देवता मेला आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/ खेमचंद शास्त्री
मंडी की ग्राम पंचायत मझवाड़ के सायरी में सायर पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेला बड़ी ही श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। सायरी में आयोजित दो दिवसीय मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मेले में छह के बजाए चार ही स्थानीय देवी-देवताओं ने भाग लिया व सभी को अपना आशीर्वाद दिया। मेले का आयोजन युवक मण्डल सायरी के द्वारा युवा नेहरू केंद्र मंडी के सौजन्य से किया गया। मेले में वॉलिबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्थानीय टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नागचला की टीम विजेता रही। देवता मेला व खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व में रहे मिल्क फेड के चेयरमैन व वर्तमान में जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पुरस्कार भी बांटे।
इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की आज की पीढ़ी को मोबाइल छोड़ कर अपनी संस्कृति को सीखने के साथ ही खेलों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। इस दौरान उनके साथ नगर निगम मंडी के पार्षद सोमेश उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिनका शाल टोपी बेज लगाकर सम्मान स्वागत किया गया। इस मेले में देव बाला कामेश्वर सायरी व काश्मीरी लंघवारा नहीं आये जबकि धुमावती, देव बटुआँ, देहरी और रेमसी माता ने शिरकत की। युवक मण्डल सायरी के प्रधान मदन ने मेले व खेलकूद प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन के लिए दानी सज्जन व सहयोगकतार्ओं का आभार जताया। मेले के सफ ल आयोजन में मोहित, लाभान्श, जतिन, अजय, भगत, नेगी सहित सभी युवाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान महिला मण्डल सायरी द्वारा शानदार नाटी भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मंदिर समिति का भी भरपूर सहयोग रहा।