हरियाणा

तुलसी पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
अम्बाला शहर के हिसार रोड स्थित तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण मे सी.बी.एस.ई. की ओर से ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ तथा ‘लाइफ स्किल्स ‘ पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें तुलसी पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण के साथ-साथ फ्यूचर डायमंड पब्लिक स्कूल, अमीपुर(अंबाला), गवर्नमेंट माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहड़ी( अंबाला),गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल,मोहाली (पंजाब), अकाडिया वर्ल्ड स्कूल, संगरूर (पंजाब), सतलुज वर्ल्ड स्कूल, डेराबसी(पंजाब) तथा ब्लू बेल्स स्कूल,नारायणगढ़ (अंबाला) के शिक्षकगण ने भी सहभागिता निभाई। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के रिसोर्स पर्सनस श्रीमती सीमा दत्त (प्रधानाचार्या रिवर साईड डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला कैंट) व जया भारद्वाज(प्रधानाचार्या हंसराज पब्लिक स्कूल,पंचकूला) तथा ‘लाइफ स्किल्स’ के रिसोर्स पर्सनस वेगा शर्मा (फ्रीलांसर,चडीगढ़)व रंजना भारद्वाज(वाइस प्रधानाचार्या विवेक इंटरनेशनल स्कूल,सोलन) द्वारा सरस्वती मां को पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के प्रमुख सिद्धांतों, टेक्नोलॉजी के प्रयोग, प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा (ई.सी.सी.ई.), शिक्षार्थियों का समग्र विकास, बहुभाषिकता और भाषा की शक्ति, स्थानीय संसाधनों का प्रयोग, समावेशी शिक्षा में शिक्षक की भूमिका, समान और समावेशी शिक्षा, शिक्षक के विकास के रास्ते, स्कूली शिक्षा के लिए मानक निर्धारण और प्रमाण, प्रौढ़ शिक्षा और आजीवन शिक्षा, पाठ्यक्रम संस्कृत भाषा का स्थान इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी तरह ‘लाइफ स्किल्स’ कार्यशाला में लाइफ स्किल्स एजुकेशन इन इंडिया, जीवन कौशल का विकास,इंटरवेशन मॉडल,जीवन कौशल का मापन, पाठ योजना टेंपलेट, निर्णय लेने के कौशल, समस्या समाधान कौशल, रचनात्मक सोच कौशल, आत्म जागरूकता कौशल तथा संचार कौशल पर चर्चा हुई। उपस्थित शिक्षकगण द्वारा रोलप्ले भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा जिंदल एवम् डायरेक्टर रीटा मुंजाल ने रिसोर्स पर्सनस को धन्यवाद दिया तथा उपहार स्वरूप पौधा भेंट करके आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button