
उमेश कुमार ने 100 मीटर व 400 मीटर में जीता गोल्ड
टीम एक्शन इंडिया/ गोहर/ सुभाग सचदेवा
जिला मंडी के दिव्यांग खिलाडियों ने आठवीं राज्य स्तरीय पैरास्पोर्ट्स चैंपियनशिप में इस बार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके जिला मंडी के लिए मेडलों की झड़ी लगा दी। दिव्यांग खेल चैंपियनशिप इनडोर स्टेडियम रोहडू में संपन्न हुई। मंडी जिला पैरास्पोर्टस एसोसेशन की तरफ से आठवीं राज्य स्तरीय पैरास्पोर्टस एथलीट चैंपियनशिप में जिला मंडी के 20 दिव्यांग खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया। इसमें गोहर ब्लॉक के मौवी सेरी गांव से उमेश कुमार ने भी भाग लिया और 100 मी और 400 मीटर रेस में जिला मंडी के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया, उमेश कुमार के साथ जिन खिलाडियों ने पदक जीते उनके नाम इस प्रकार से है।
भानु और भामा देवी ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, संतोष कुमार ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल, बैडमिंटन में गोल्ड मेडल, बरलाजो शॉट पुट में सिल्वर मेडल, जैवलिन में गोल्ड मेडल, इसके साथ चिराग ने 100 मीटर रेस में गोल्ड, मनोहर लाल ने 100 मीटर और 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। इन खिलाडि?ों में भामा देवी ने फ र्स्ट पैरा खेलो इंडिया से 100 मीटर और 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। मंडी जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सोहन सिंह ने इन खिलाडि?ों को पदक लाने व जिला मंडी का नाम रोशन करने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इसके साथ हेमलता पठानिया जो की हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था मंडी की प्रधान ने भी खिलाडियों को जीत पर बधाई दी।