हिमाचल प्रदेश

हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी ऊना पुलिस

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती गांव भड़ोलियां कलां में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. मृतक की पहचान बहडाला गांव के निवासी सुरजीत सिंह (42 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना में भेज दिया है और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन से कटकर मौत: मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के भड़ोलियां कलां गांव में वीरवार सुबह यह हादसे हुआ. जब एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के चलते मौत हो गई. दिल्ली से दौलतपुर चौक तक आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन रोजमर्रा की तरह वीरवार सुबह जब ऊना स्टेशन से ठीक पहले भड़ोलियां कलां पहुंची, तो वहां पर एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया और उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी.

जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार सुबह जब यह हादसा हुआ तो उस समय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही आसपास से कई लोग वहां इकट्ठे होने लगे, कई ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. उस समय मृतक की पहचान बहडाला के रहने वाले सुरजीत सिंह के रूप में की गई. मौके पर मौजूद बारसड़ा पंचायत के उप प्रधान अच्छर पाल ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, शव को ऊना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना में भेज दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button