
तंबाकू निषेध दिवस पर राजगढ़ स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के तहत बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल पंकज कुमार ने की। जबकि बीएमओ राजगढ़ डॉ. उपासना शर्मा बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता तथा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा ग्यारवी कक्षा, द्वितीय स्थान आरजू ग्यारवीं कक्षा तथा तृतीय स्थान पारुल ग्यारवीं कक्षा ने प्राप्त किया।इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आयुषी शिवालिक सदन, द्वितीय स्थान महक हिमालय सदन, तथा तृतीय स्थान अदिति शिवालिक सदन ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान रितिका धौलाधार सदन, द्वितीय स्थान पारुल नीलगिरी सदन, तथा तृतीय स्थान रचित नीलगिरी सदन ने प्राप्त किया।
डॉ. उपासना शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है जिसमें नशा करने के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों व समाज को दी जाती हैं। बताया कि नशा परिवार ,समाज और हमारे वातावरण को दुष्ट प्रभावित करते हुए अपने पैर पसार रहा है तथा इससे किस प्रकार अपने आप को बचाया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका के रूप में कविता शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, सचिन शर्मा शास्त्री तथा पूजा बीएड ट्रेनर ने अपनी भूमिका निभाई। जबकि परिणाम संकलन में विजय वर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, देवेंद्र चैहान प्रवक्ता इतिहास, सुभाष ठाकुर प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान तथा राजेश भारत प्रवक्ता अर्थशास्त्र में अपनी अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन संजय ठाकुर कला अध्यापक द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने सभी विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आव्हान किया तथा अगर कोई आपके आसपास नशा करता है तो उसकी जानकारी पुलिस विभाग तथा विधालय को देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य तथा बीएमओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 50 स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से नरेंद्र मेहता तथा उर्मिल धवन स्वास्थ्य सुपरवाइजर सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।