
मतगणना को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, किया बिंदुओं पर मंथन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत, कमाल हुसैन
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल आईएएस ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, आरओ, एआरओ के साथ लोकसभा 2024 के आम चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम तैयारीयो की समीक्षा की व 21 से ज्यादा बिंदुओं पर बात की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर कुछ आवश्यक सुझाव भी मांगे व फार्म 12 के भेजने के संदर्भ में जानकारी भी ली। उन्होंने काउंटिंग वाले दिन वीडियोग्राफी व काउंटिंग टेबल की स्थिति और दूसरी रेंडामांजेशन के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के दौरान कंप्यूटर सिस्टम के अलावा आवश्यक इंतजाम के बारे में जानकारी ली।
एडीसी डॉ पंकज यादव ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना को शान्ति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना को लेकर 14 काउंटिंग टेबल लगाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्रों पर कैमरो की व्यवस्था की गई है। काउंटिंग सुपरवाइजर ,काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर पोस्टल बैलेट टेबल पर काउंटिंग के लिए अप्वॉइंट किए गए है।
उन्होंने मतगणना के दिन वीडियो ग्राफी के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर,सहायक रिटर्निग अधिकारी मनदीप सिंह, अमित कुमार, ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा, इलैक्शन आॅफिस से डॉक्टर हितेश शर्मा,महेंद्र व कमल मौजूद रहे।