हरियाणा

विज ने शाहपुर में भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन

टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अम्बाला छावनी के गांव शाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन अपने कर-कमलों से किया और सभी को इस अवसर पर बधाई दी।

विज ने भाजपा कार्यालय की तारीफ की और कहा कि यहां की टीम ने कार्यालय तैयार कर बेहतर कार्य किया है। अब नए कार्यालय से पार्टी की गतिविधियों को बेहतर तरीके से चलाया जा सकेगा। उन्होंने शाहपुर में वार्ड प्रधान कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, अनूप सैनी के अलावा ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान व अन्य ग्राम वासियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। इससे पहले श्री विज ने रिबन काटकर पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। शाहपुर में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर वार्ड प्रधान कुलदीप सिंह व सुरजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री अनिल विज की बदौलत गांव में विकास के कई कार्य हो चुके हैं। गांव में आने-जाने के लिए पहले रेलवे फाटक पर काफी समय खड़ा रहना पड़ता था, मगर अब रेलवे अंडर पास बनने से वाहन चालक आसानी से गांव आ-जा सकते है।

उन्होंने कहा गांव में सड़कें, स्ट्रीट लाइट, नालियां व अन्य ढेरों विकास कार्य हुए है जोकि पूर्व में कभी नहीं हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता लेखराज सैनी, रणजीत सिंह, दलेर सिंह, बलदेव पंच, गुरमीत उर्फ मित्ता, हरनेक सिंह, रणधीर सिंह, बलजिंद्र सिंह, बलकार सैनी, भोला लानेदार, मनीष सैनी, त्रिलोचन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button