सड़क बहाली में देरी करने पर भड़के ग्रामीण
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
पांवटा साहिब नैशनल हाईवे-707 सतौन स्कूल के मोड़ पर भूस्खलन के कारण 15 दिनों से बंद है। जिसके चलते सडक बहाली का काम धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया। कंपनी अधिकारियों के साथ बहसबाजी होने की नौबत आ गई। हंगामा देखकर कंपनी को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया।गौर हो कि यह हाईवे स्कूल मोड़ पर 8 जुलाई को बंद हो गया था, जिसे अब तक बहाल नहीं किया जा सका है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित कंपनी ने नेशनल हाईवे को बहाल करने में मशीनें लगाई हुई हैं, लेकिन रविवार को सतौन के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। काम धीमी गति से चलने को लेकर मौके पर हंगामा कर कंपनी के अधिकारियों के साथ बहसबाजी करने लगे। सतौन निवासी नरेश तोमर, चमन शर्मा, देवेन्द्र तोमर, विशाल चौहान व प्रेम तोमर आदि ने बताया कि हाईवे 15 दिनों से बंद है, लेकिन सडक खोलने के लिए संबंधित कंपनी ने एक ही मशीन लगाई है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हंगामे के बाद कंपनी ने 2 और पोकलेन मशीनों को लगा दिया है। एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने बताया कि कंपनी को सडक खोलने के लिए अतिरिक्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कंपनी ने अब मशीनें बढ़ा दी हैं। जल्द ही नेशनल हाईवे बहाल कर दिया जाएगा।