
दुभेटा में पेयजल सप्लाई के लिए तरसे ग्रामीण
गन्नौर । जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गांव दुभेटा के ग्रामीण पेयजल को तरस रहे है। गांव में लंबे समय से डिग्गी में पानी भर कर उसकी सप्लाई की जा रही है। जिन गलियों में पानी की पाइपलाइन नहीं बिछी है उनमें पानी नहीं पहुंच रहा है।
4500 आबादी वाले दुभेटा गांव में पेयजल की यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। ग्रामीण समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों को चिलचिलाती गर्मी में दूर-दूर से पानी भरने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्हें करीब डेढ किलोमीटर दूर नहर के किनारे लगे हैंडपंप से पानी भर की ग्रामीण गुजारा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नहर के पास से पानी डिग्गी तक पहुंचता है और फिर मोटर की मदद से पानी पूरी गांव में सप्लाई किया जाता है।
जिन गलियों में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है उसमें पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के चलते उन्हें पशुओं के लिए भी पीने का पानी का बंदोबस्त करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें गांव से दूर नहर के पास से पानी भर के लाना पड़ता है।
अभी तो भीषण गर्मी के दो महीने और बचे हैं, ऐसे में पानी की खपत और अधिक होगी उनका यही सोचकर बुरा हाल हो रहा है। उन्होंने विभाग कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है।