विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर, इस चैंपियन रेसलर को मिला मौका
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं. 13 अगस्त को विनेश को घुटने की इंजरी हो गई, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. उनकी जगह अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल एशियन गेम्स की 53 केजी कैटेगरी में हिस्सा लेगी. विनेश ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी. विनेश को एशियन गेम्स में सीधे एंट्री मिली थी. उन्हें इसके लिए ट्रायल्स से नहीं गुजरना पड़ा था.विनेश ने पोस्ट में बताया कि उनकी 17 अगस्त को सर्जरी होगी.
विनेश ने जकार्ता में खेले गए पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार वह अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाएंगी. वह 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में खेलती हैं. चीन में होने वाले एशियन गेम्स में कुश्ती के मुकाबले 23 सितंबर से शुरू होंगे.
टूट गया सपना
विनेश ने ट्विटर पर जो लेटर पोस्ट किया है कि डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि सर्जरी ही एक मात्र विकल्प हैं. विनेश ने लिखा कि वह इस बात से निराश हैं कि वह अपना खिताब नहीं बचा पाएंगी. विनेश ने इस मामले में सभी संबंधित लोगों को बता दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी को मौका मिल सके. विनेश ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा है कि वह उन्हें उसी तह से सपोर्ट करते रहें जिस तरह से कर रहे थे ताकि वह पेरिस ओलिंपिक-2024 के लिए तैयारी कर सकें.
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 15, 2023
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं ले पाएंगी हिस्सा
विनेश अगर 17 अगस्त को सर्जरी कराती हैं तो इसका मतलब है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगी क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए ट्रायल्स 25-26 अगस्त को होने हैं. ये भी विनेश और भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. विनेश और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स की ट्रायल्स में छूट मिली थी और इसके कारण विवाद भी हुआ था. कई खिलाड़ियों ने इसका विरोध भी किया था. इस समय भारतीय कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही एडहॉक समिति ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रायल्स में से किसी को भी छूट न देने का फैसला किया है.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा
विनेश उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और उन पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसमें उनके साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी थीं.