
हिमाचल प्रदेश
महिला व पुरुष वर्ग के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से महिला व पुरुष वर्ग के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनदीप शर्मा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 48 खिलाडि?ों ने भाग लिया। शारीरिक विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया की अंतिम मैच पुरुष वर्ग में अलेऊ टीम ने मनाली टीम को हराया और अलेऊ टीम प्रतियोगिता की विजेता रही जिसमे विजेता खिलाड़ी रहे। मोहित राणा, राहुल, आशीन, सूरज, अक्षय, अमन, राजा। मनाली, हरिपुर, नग्गर टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में हरिपुर टीम विजेता रही। जिसमें विजेता खिलाड़ी रही जाह्नवी, चारवी, लता, सपना, इशिता और आरती।नग्गर टीम उपविजेता रही। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।