हरियाणा

पिंक बूथों की साज-सज्जा को देखकर गद-गद हो गए मतदाता

टीम एक्शन इंडिया

मनीष कुमार

अम्बाला: अम्बाला जिले के पिंक, पीडब्ल्यूडी और यूथ बूथों की साज सज्जा और सुविधाओं को देखकर मतदाता गद-गद हो गए। इन बूथों पर प्रशासन की तरफ से मतदाताओं के लिए विशेष प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने एसडी स्कूल अम्बाला छावनी के पिंक बूथ की साज-सज्जा की जमकर तारीफ की हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला जिले में बनाए गए पिंक, पीडब्ल्यूडी व यूथ बूथों का अवलोकन किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ने एसडी स्कूल अम्बाला छावनी में बनाए गए पिंक बूथ नम्बर 91 का अवलोकन किया। इस बूथ को गुलाबी गुब्बारों के साथ अन्दर व बाहर से सजाया गया था।
इतना ही नहीं दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर को भी गुलाबी रंग के कपड़े व गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया था। इस साज-सज्जा की उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने प्रंशसा की हैं। इस जिले की नारायणगढ़ विधानसभा में राजकीय प्राईमरी स्कूल हुसैनी बूथ नम्बर 25, अम्बाला शहर में राजकीय प्राईमरी स्कूल बलदेव नगर बूथ नम्बर 74 तथा मुलाना में बराड़ा के राजकीय प्राईमरी स्कूल के बूथ नम्बर 206 पिंक बूथ बनाए गए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अम्बाला जिले की नारायणगढ़, अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी व मुलाना विधानसभाओं में एक-एक पिंक, पीडब्ल्यूडी व यूवा बूथ बनाए गए।
उन्होनें कहा कि इन सभी बूथों पर रैंम और व्हील चेयर, विशेष स्वयं सेवक, पीने का पानी, बैल लिपि वाली ईवीएम मशीन, दिशा सूचक, दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन सुविधा, शुलभ शौचालय, महिलाओं, सीनियर सिटिजन व दिव्यांगजनों के लिए अलग लाईनों की व्यवस्था की गई थी। इन सभी बूथों को खुब सजाया गया था ताकि यह बूथ आकर्षक का केन्द्र बन सकें। इन बूथों पर सैल्फी पंवाईट की भी व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button