हिमाचल प्रदेश

कालाअंब की दो फैक्ट्रियों के गोदाम जलकर हुए राख

एसपी जैरथ
नाहन: जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित मोगीनंद में दो अलग-अलग फैक्ट्रियों के गोदाम अचानक भडकी आग की चपेट में आ गए। आग से दोनों कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हुआ बताया गया है। आग लगने की यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1 के आसपास की है।मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंदकुश फ ार्मा तथा विशाल पैट कंपनियों के गोदाम मोगीनंद के हाउसिंग बोर्ड एरिया के साथ आपस में सटे हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 के आसपास ईंद कुश के रियल फैब दवा के रॉ मैटेरियल और पैकिंग मैटेरियल वाले गोदाम में अचानक आग भडक गई। गोदाम में अचानक भडकी आग इतनी तेजी से फैली की मात्र कुछ ही मिनट में इसने साथ लगती विशाल पैट के आदिनाथ इंटरप्राइजेज के नाम से गोदाम नंबर दो को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस गोदाम में दवाइयों की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ के साथ प्लास्टिक की ढेर सारी बोतलें भी थी।

अचानक भडकी इस आग की बाबत एक फैक्ट्री कर्मी के द्वारा वैरव दवा फैक्ट्री के सीएमडी मनोज गर्ग को सूचित किया गया। मनोज गर्ग के द्वारा अपनी फैक्ट्री की मीटिंग को छोडकर नाहन और कालाअंब फ ायर आॅफि स को सूचित किया गया। सूचना पाते ही स्पेशल फ ायर आॅफि सर राजकुमार, लीडिंग फ ायरमैन राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, रोशन अली, फ ायर टेंडर चालक राजेश प्राशर, अरुण शर्मा, प्लाटून कमांडर कुलदीप कुमार तथा गृह रक्षक रोशन तुरंत आग बुझाने के तमाम लाभ लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। दोपहर 1:15 पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम खबर लिखे जाने तक आग बुझाने में जुटे रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button