धरने पर बैठे बिजली कर्मचारियों की कब होगी सुनवाई
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन ने सब यूनिट इंडस्ट्री एरिया में छठवें दिन भी 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन व वर्क सस्पेंड करके धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट में कैसियर प्रिंस कुमार ने की। अध्यक्ष जी ने अपने भाषण में बताया कि यह हमारी सब डिवीजन में विरोध प्रदर्शन का छठवां दिन है, लेकिन हमारी समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकला है। उच्च अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में कोई संज्ञान लिया है। पैडी सीजन के टाइम पर भी उच्च अधिकारी कर्मचारियों की आवाज को सुन नहीं पा रहे हैं जबकि वही कर्मचारी निगम प्रशासन का दिन रात काम करके आम जनता को बिजली की कोई समस्या नहीं होने दे रहे हैं।
इसलिए जब तक पुलिस के द्वारा की गई एफआईआर कैंसिल नहीं होती या हमारे द्वारा दी गई शिकायत पर एफआईआरदर्ज नहीं होती तब तक हमारा यह विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलेगा और वर्क सस्पेंड करके कोई भी काम नहीं किया जाएगा। अगर इस कारण कोई भी औद्योगिक अशांति होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी। आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप सब यूनिट मे प्रधान नवीन कुमार, सब यूनिट उपप्रधान विक्रम, सचिव सुभाष चंद्र, ऋषि जे ई, संजय कुमार जे ई, सुभाष गौतम फोरमैन, गुरचरण, संदीप, मामचंद और सभी कर्मचारी साथियों और मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया।