जहां विधायक कॉलोनी काट रहे हैं, वहीं पर करवाई गई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई : मनोज राठी
- हांसी में हुई तोडफ़ोड़ को सत्तापक्ष से जुड़े लोगों का इशारा बताया
- मौके पर पहुंचे आआप नेता ने की डीटीपी से बात
हिसार: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने आरोप लगाया है कि सत्तापक्ष से जुड़े लोगों के इशारे पर हांसी में लोगों द्वारा वर्षों पूर्व बनाए गए आशियाने तुड़वाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीटीपी कार्यालय ने Tuesday को ऐसे अनेक भवनों को तोड़ डाला जो निंदनीय है.
हांसी में मंगलवार को की गई तोडफ़ोड़ पर प्रतिक्रिया जताते हुए मनोज राठी ने कहा कि हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्षों पूर्व कुछ लोगों ने अपने भवन बनाए हुए हैं और वे उनमें अपना कारोबार कर रहे हैं. अचानक सत्तापक्ष के इशारे पर इन भवनों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि डीटीपी कार्यालय इन भवनों को अवैध बता रहा है लेकिन जांच इस बात की होनी चाहिए कि ये किस कार्यकाल में व किसकी छत्रछाया में हुए. कुछ लोग गरीबों व जरूरतमंदों को गुमराह करके उनके निर्माण करवा देते हैं जिन पर लाखों रुपये लगते हैं लेकिन बाद में जब तोडफ़ोड़ की कार्रवाई होती है तो ऐसे लोग सामने नहीं आते. उन्होंने कहा कि हांसी में आज हुई तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और डीटीपी गुंजन वर्मा से बात की. उनसे यही अपील की गई कि गरीबों को इस तरह न उजाड़ा जाए.
मनोज राठी ने आरोप लगाया कि हांसी में केवल भाजपा से नहीं बल्कि भाजपा व जजपा से दो-दो विधायक है. इसके बावजूद शहर का विकास रूका हुआ है, जनता को मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हो रही है और ये दोनों विधायक जमकर प्रोपर्टी डीलिंग के कार्य में लगे हैं और जहां ये मकान तोड़े गए हैं, वहां पर विधायक कॉलोनी काट रहे हैं. यही वजह है कि इन्हीं के इशारे पर यह तोडफ़ोड़ की कार्रवाई हुई है. उन्होंने हांसी क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वह भाजपा-जजपा का असली चेहरा देखें और समय आने पर इनको जवाब जरूर दें अन्यथा ये लोग जनता को उजाडऩे में कोई कमी नहीं छोड़ेंग.