दिल्ली

वीर सैनिकों की रक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दरगाह हजरत निजामुद्दीन में देश व देशवासियों की रक्षा में तैनात वीर सैनिक भाइयों के लिए रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में रक्षा की डोर सरहद पर वीर भाईयों की ओर के अंतर्गत भारत के वीर सैनिकों को बहनों का रक्षा सूत्र के लिए दुआ पढ़ी गई। इस अवसर पर काशिफ निजामी साहब, सचिव दरगाह हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली, सईद फैसल, सरफराज भाई, कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार भारतीय, रीतू चौधरी मौजूद रहे।

लीशा, बाबुल, अहसान, शबनम रूही, हीना, सुवालेहा, मेहरून निशा, शाहजहां, सरफराज अहमद, अनीस अहमद, फरीद अहमद, बब्लू आदि मौजूद रहें मोहित भारतीय ने काशिफ निजामी साहब और सईद फैसल भाई का दरगाह हजरत निजामुद्दीन में रक्षा सूत्र के लिए दुआ पढ़ने और सभी जवानों के अच्छे स्वास्थ्य, रक्षा और लंबी उम्र की कामना करते हुए रक्षा सूत्र रवाना करने के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि संगठन 7 वर्षों से देश व देशवासियों की रक्षा में तैनात वीर सैनिक भाइयों के लिए रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में रक्षा की डोर सरहद पर वीर भाईयों की ओर के अंतर्गत भारत के वीर सैनिकों को बहनों का रक्षा सूत्र भेजते आ रहे हैं।

जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में देश के रक्षको और देश के प्रति सम्मान और देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना विकसित करना हैं तथा इस उद्देश्य में हम काफी हदतक सफल भी हो रहे हैं क्योंकि इस अभियान की शुरूआत में कुछ ही युवा और बच्चे जुड़े पर आज सभी धर्मो के बच्चे जिसमें हिन्दू, सिख, ईसाई और खासकर मुस्लिम बच्चे भी आगे आये है जो 4 वर्षो से अपने हाथों से राखी बना कर हमें शुभकामना सन्देश के साथ सौपते हैं में 8 वें रक्षा की डोर सरहद पर वीर भाईयो की और के अंतर्गत भारत के वीर जवानों को रक्षा सूत्र मंगल पाठ कर किया गया रवाना।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष अणुव्रत ट्रस्ट दिल्ली शांति लाल पटवारी,संगठन मंत्री राजीव महनोत, कार्यकारिणी सदस्य मंजु बांठिया, अंशु जैन आरडब्ब्लूए अध्यक्ष विवेक विहार, प्रतिष्ठा युवा संगठन जिला अध्यक्ष रितु चौधरी आदि उपस्थित रहें साध्वी संगीत श्री जी ने मंगल पाठ सुनाकर प्रतिष्ठा युवा संगठन और मोहित कुमार के द्वारा रक्षा सूत्र कार्यक्रम को चलाने के लिए अपना शुभ आशीष देते हुए कार्य की सराहना की उन्होंने कहा सभी को इस कार्य में बढ़ चढ़ भाग लेना व सहयोग देना चाहिए जिस भाई की कलाई त्यौहार पर सुनी रहती हो उसको कैसा महसूस होता होगा ऐसा न हो उसके लिए ऐसे कार्यक्रम चलाने वाले और सोच रखने वाले व्यक्ति कैसा होगा में सेना के सभी सैनिक भाइयों की रक्षा,अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button