
रामचरण अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के प्रथम उप-महापौर व स्वतंत्रता सेनानी लाला रामचरण अग्रवाल की 48वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने अश्रुपूर्ण श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। सभा का आयोजन आईटीओ स्थित लाला रामचरण अग्रवाल चौक पर किया गया।
इस दौरान सभा में कांग्रेसी नेता मंगत राम सिंघल, मिर्जा जावेद अली, मोहम्मद उस्मान, संजय सहगल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, मॉडल टाउन, संजीव शर्मा महामंत्री, शहर जिला कांग्रेस कमेटी सहित लगभग पांच सौ से ज्यादा लोगों ने लाला रामचरण अग्रवाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर वंदना की।
इस दौरान जय प्रकाश अग्रवाल ने सभा में आए सभी लोगों को शाल उढ़ाकर उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिताजी जब तक सेना में थे तब तक निष्ठापूर्ण देश की सेवा की तत्पश्चात दिल्ली के पहले उपमहापौर बने फिर उन्होंने दिल्ली के लोगों की निस्वार्थ भावना के साथ सेवा की और हम सभी को भी देश सेवा व समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहे।