जिला मुख्यालय स्थापित होने से लोगों को मिलेगा राजेगार-बलवान फौजी
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर संघर्ष कमेटी का जनसंपर्क अभियान वीरवार को भी जारी रहा। इस दौरान संघर्ष समिति ने ग्रामीणों से संपर्क कर आंदोलन में भाग लेने का निमत्रंण दिया गया। वीरवार को यह जनसंपर्क अभियान गांव सिगड़ी हरिजन, सिगड़ा, बुचौली, बचीनी गागड़वास, नांगल हरनाथ, बुचावास, झगडौली व आनावास में ग्रामीणों को निमत्रंण दिया गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत कर आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया हैं।
समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि अगर जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ बनता है तो सरकारी कर्मचारी 5000 लोग महेंद्रगढ़ में आएंगे और उनके परिवार सहित सब लगे तो 20 से 25000 लोग हमारे महेंद्रगढ़ में एक्स्ट्रा आएंगे, जिसमें छोटे-छोटे व्यापारी और व्यापारियों का जो कारोबार चल रहा है वह दोगुना हो जाएगा तथा आमजन को फायदा होगा। जिला मुख्यालय मिलने से महेंद्रगढ़ के हर व्यक्ति को इसका बहुत ज्यादा बेनिफिट होगा।
मुख्यालय मिलने से ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगी हर प्रकार की रोजगार की व्यवस्था बढ़ेगी तो व्यापारियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात का काम होगा। इस दौरान सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया है कि हम आने वाले 10 अगस्त के धरने में अपने तन मन और धन से आपके साथ है। उन्होंने कहा कि यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित ने हो जाए। उन्होंने कहा कि यह धरना दिन के साथ-साथ रात्रि को भी जारी रहेगा। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में प्रदेश के हैड क्वाटर में धरना दिया जाएगा।
जिसकी सारी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि जब तक जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो तो जाती संघर्ष जारी रहेगा। महेंद्रगढ़ के लोग आजादी के बाद से अपने हक से वंचित हैं। लगातार क्षेत्र के लोगों की ओर से जिला मुख्यालय की मांग को लेकर करते आ रहे हैं। लेकिन लोगों को सरकार की ओर से केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा हैं। इस बार क्षेत्र की आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।
जब तक उन्हें जिला मुख्यालय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय के बाहर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी डॉ. धर्मबीर पायगा, रणधीर गुढ़ा, विक्रम फौजी मेघनवास, पीटीआई रामचंद्र फौजी, जगदेव फौजी, प्रमोद फौजी बलायचा, गुरदयाल शर्मा बलायचा, डिंपल बेरी, जोगेंद्र मास्टर झूक, दीपक फौजी सुरजनवास, राहुल यादव धोली, इंजिनियर संदीप शास्त्री, संदीप झूक, राजकुमार, कर्मवीर, सुंदर बोहरा, आयुष राव सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे।