
बाबा बालक नाथ मंदिर में चेन स्नैचिंग करते धराई महिला
हमीरपुर। यहां के मशहूर बाबा बालक नाथ मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बाहरी राज्य से आई एक महिला को चेन स्नैचिंग करते रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला ने दर्शनार्थियों की कतार मे लगी सरकाघाट की एक महिला के गले से 2.50 लाख रुपए मूल्य की चेन छीनी थी।
हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले चैन स्नैचिंग गिरोह मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने चेन छीनने वाले महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आगामी कार्यवाही कर महिलाओं से पूछताछ कर रही है। जिस महिला की चेन चुराई गई उसने बताया कि भीड़ में खड़ी हुई एक अज्ञात महिला ने उनके गले से चेन पर हाथ साफ किया। तभी दूसरी तरफ खड़े एक व्यक्ति ने उसे चेन निकालते हुए देख लिया। मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गहने पहनकर मंदिर में न आएं, क्योंकि भीड़ में गहने चोरी हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग लाइनों में खड़े होकर अपने सामान को सावधानी से रखें, ताकि कोई चोरी न हो सके।