बीओडी के लिए 150 पन्नों का एजेंडा तैयार; मीटिंग आज; इन मुद्दों, नई बस खरीद पर भी होगी चर्चा
शिमला: एचआरटीसी की निदेशक मंडल यानी बीओडी की बैठक सोमवार को शिमला में होनी है। नई सरकार बनने के बाद एचआरटीसी की यह पहली बीओडी है। इससे पहले एचआरटीसी में निदेशक मंडल का गठन नहीं हो पाया था। एक सप्ताह पहले ही एचआरटीसी की बीओडी का गठन किया है। ऐसे में अब एचआरटीसी की बीओडी की बैठक होगी। बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में होगी। इसमें सरकारी व गैर सरकारी दोनेा प्रकार के सदस्य शामिल रहेंगे। एचआरटीसी की पहली बैठक में एचआरटीसी से जुड़े सभी मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक के लिए एजेंडा तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक के लिए करीब 150 पन्नों का एजेंडा तैयार किया है। बैठक का सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दा घाटे को कम कर एचआरटीसी को फायदे में लाना है। वहीं, नई बसों की खरीद पर भी चर्चा होगी। एचआरटीसी के बेड़े कितना स्टाफ हैं और कितने स्टाफ की जरूरत है। यह भी चर्चा का विषय है। एचआरटीसी विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को किराए में छूट प्रदान करता है। इन यात्रियों की छूट पर कितना खर्च होता और कितना एचआरटीसी को इससे घाटा हो रहा है। इसकी समीक्षा भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि बीओडी की बैठक चार से पांच घंटे तक चलेगी। इसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री चौड़ा मैदान से एचआरटीसी बसों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
कर्मचारियों के मसलों पर होगी चर्चा
बीओडी की बैठक एअचारअीसी कर्मचारियों को समय पर वेतन व पेंशनरों को पेंशन प्रदान करने पर विचार होगा। एचआरअीसी कर्मचारियों के एरियर की किस्त लंबित हैं। कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए भी नहीं मिला है। ऐसे में बैठक के दौरान इन पर भी चर्चा हो सकती है। एचआरटीसी के कितने रूट घाटे में चल रहे हैं और कितने रूटों पर फायदा हो रहा है। यह भी चर्चा का विषय रहेगा।