‘महिलाओं को हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए’
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा है कि महिलाओं को छोटे-छोटे हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि मुसीबत की घड़ी में सीखा हुआ काम परिवार का सहारा बन सकता है, इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा जो उन्हें सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने में सहायक होगा।
राजीव जैन शनिवार को अपने पुरखास अड्डा सिथत कार्यालय में साथी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी 100 से ज्यादा महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं सिलाई, ब्यूटीपार्लर की किट वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों में अब तक 900 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जो या तो नौकरी कर रही है, या फिर अपना काम शुरू कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में इन केंद्रों के माध्यम से आत्मविश्वास पैदा किया जा रहा है ताकि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला 8 से 10 घंटे की ड्यूटी वाली नौकरी नहीं कर सकती, इसलिए उनके लिए पार्ट टाइम कार्य शुरू करने की भावना को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि अपना निजी व्यवसाय शुरू करने वाली महिलाओं को बिना ब्याज के ऋण दिलवाने की व्यवस्था भी की जाती है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा में महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण होने से उनके लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुलते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में सुमित्रा, रितु, निशा, रूबी, दीपिका, काजल, शीतल, सोनम, चित्र, सोनी, पुष्प, सुदेश एवं अन्य महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर सुरेश कथूरिया, अमित जैन, जोगेंद्र सेठा, पूर्व पार्षद रमेश अरोड़ा, संजय मिश्रा उपस्थित रहे।