श्रमिकों को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। आज औद्योगिक क्षेत्र सैक्टर-3 में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला व पुरूष श्रमिकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। जिला पुलिस की काउंसलिंग सेल इन्चार्ज महिला निरीक्षक राजेश लता द्वारा औद्योगिक संस्थानों में कार्य कर रहे श्रमिकों को बताया कि नशा वैसे तो हर तरीके से शरीर को हानि पहुंचाता है, लेकिन यह करने वाले के मानसिक स्वास्थ्य पर सबसे पहले व सबसे बुरा प्रभाव डालता है, जिसके कारण उन्हें तनाव, अवसाद, सिरदर्द या माइग्रेन जैसी मानसिक समस्याएं होने लगती हैं।
उन्होंने कहा कि यदि सीधे शब्दों में कहें तो नशा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर इतना गहरा प्रभाव डालता है, जिससे नशा करने वाले की सोचने, समझने व कार्य करने की शक्ति कम होने लगती है और धीरे-धीरे यह समाप्त हो जाती है। नशा करने से ओर भी कई प्रकार की बिमारियां होती है जैसे शराब ज्यादा पीने से लीवर, स्नयुतंत्र, दृष्टिहीनता की समस्या ज्यादा उत्पन्न होती है एवं गुटका, पानमसाला, खैनी व सिगरेट आदि के सेवन से मुंह व फेफडे का जानलेवा कैंसर हो सकता है।
इसलिए नशे से दूर रहें अपने बच्चों को भी इस बीमारी से बचाएं व अपना और उनका जीवन खुशहाल बनाए। इस संबंध में जिला पुलिस के इस अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नायब सिंह ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरूप हो जाता है, उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिए उपादेयता शून्य हो जाती है। नशा करने वाला व्यक्ति नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है।