कारोबारबड़ी खबर

वर्ल्ड बैंक भी हुआ भारतीय अर्थव्यवस्था का मुरीद, कहा- इन 2 कारणों से इंडिया की इकोनॉमी में नहीं आएगी सुस्ती

वर्ल्ड बैंक भी भारतीय अर्थव्यवस्था का मुरीद हो गया है। वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को अपनी जारी एक रिपोर्ट में कहा कि निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में भारत लगातार लचीलापन दिखा रहा है। विश्व बैंक की भारत की वृद्धि से जुड़ी अद्यतन जानकारी के अनुसार, भारत जो दक्षिण एशिया क्षेत्र का बड़ा हिस्सा है, वहां 2023-24 में वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यानी भारतीय अर्थव्यवस्था पर ग्लोबल सुस्ती का असर नहीं होगा। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। आपको बता दें कि अर्थव्यवस्था में तेजी से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे लोगों की आय बढ़ेगी।

बढ़ी महंगाई से भी मिलेगी राहत 

महंगाई पर रिपोर्ट में कहा गया कि खाद्य पदार्थों की कीमतें सामान्य होने और सरकारी कदमों से प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलने से इसके धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है। अभी देश में खुदरा महंगाई 6 फीसदी के पार है। यह आरबीआई के लक्ष्य से अधिक है। इससे रेपो रेट में कटौती नहीं हो रही है। हालांकि, महंगाई घटने के बाद रेपो रेट में कटौती होगी, जिससे लोगों की लोन की ईएमआई में कमी आएगी।

जीडीपी वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहेगी

नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर लगभग 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले नौ साल में जो सुधार किए हैं, उससे देश की व्यापक आर्थिक स्थिति को फायदा हो रहा है। कुमार ने यह भी कहा कि भारत को आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की जरूरत है और देश ऐसा करने में सक्षम है। देश की युवा आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने और अपने कार्यबल के लिए पर्याप्त नौकरियां पैदा करने के लिए आर्थिक वृद्धि को इस स्तर पर लाना जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रह सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button