श्री सीमेन्ट, यूनिट में ‘विश्व तंबाकू निषेध’ दिवस मनाया
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
श्री सीमेन्ट, यूनिट पानीपत में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। श्री सीमेन्ट के देवेन्द्र माथुर, उप-महाप्रबन्धक, कार्मिक एवं प्रशासन ने बताया की दिनांक 31 मई 2024 को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों एवं श्रमिको बन्धुओं को तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी के लिए संस्थान के सभागार में संगोष्टि का आयोजन किया गया।
नरेश राठी, सीनीयर मेडिकल आफिसर एवं नवीन, कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर, मतलैडा द्वारा सभी श्रमिकबन्धुओं एवं कर्मचारियों को तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढानें एवं धूम्रपान जैसे कि तंबाकू, बीडी, सिगरेट आदि बुरी आदतों को छोडने के लिए प्रोत्साहित किया।
तंबाकू आदि के सेवन से उससे होने वाले स्वास्थय के लिए अत्यंत हानिकारक प्रभावों एवं खतरों जैसेकि फेफडों के कैंसर आदि कई अन्य बीमारियो के खतरों के बारें में बताया। देवेन्द्र माथुर ने बताया की तंबाकू का हानिकारक प्रभाव उपयोगकर्ता की आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक स्थिति एवं कार्य क्षमता को भी प्रभावित करता है। इस अवसर पर सभी उपथित कर्मचारियों एवं श्रमिकों को तंबाकू, बीडी, सिगरेट आदि बुरी आदतों को छोडने एवं इसका सेवन ना करने का संकल्प भी दिलाया गया।नरेश राठी, सीनीयर मेडिकल आफिसर द्वारा श्री सीमेन्ट प्रबन्धकों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रंशसा की गई।
देवेन्द्र माथुर द्वारा डा० नरेश राठी एवं नवीन को धन्यवाद प्रदान किया गया एवं उनके द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की गई। राहुल भारद्वाज एवं मनीष सैनी द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियो एवं श्रमिको को कार्यक्रम को सफल बनाने कि लिए धन्यवाद व्यक्त किया।