विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का किया गया आयोजन
लिहांटू
रामपुर बुशहर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गानवी में गत दिवस को खण्ड़ स्तरीय विश्व तम्बाकू निषेद् दिवस का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी सीएचसी गानवी डॉ. जसकरण ने तंबाकू खाने के नुक्सान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू खाने वाले व्यक्ति के मुंह, गले या फिर फेफड़ों का कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है
लेकिन तम्बाकू फेफ ड़े के कैंसर का कारण तो बन सकता है साथ ही तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति को फेफ ड़े सम्बन्धी अन्य रोग जैसे सीओपीडी, टीबी, निमोनिया आदि का जोखिम अधिक होता है। तम्बाकू खाने से अन्य रोग हृदय रोग, स्ट्रोक से लकवा,दांत व मसूड़ो के रोग, एसिडिटी, गर्भस्य शिशु का क्षीण विकास, प्रजनन क्षमता में कमी व त्वचा का लचिलापन कम होना तथा बालों का झडना होता है।
इस अवसर पर भाषण, नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वर्ग के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कशिश, पोस्टर मेकिंग में प्रथम वैशाली, नारा लेखन में प्रथम प्राची रही जबकि कनिष्ठ वर्ग के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सानवी, पोस्टर मेंकिंग में प्रथम स्पर्श व नारा लेखन में प्रथम ऐंजल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारितोषित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा विश्व तम्बाकू निषेद् दिवस पर जागरूकता रैली भी निकली गई। स्वास्थ्य शिक्षक सुभाष चन्द्र व एलडी जोशी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
एसमएल-16