खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

WTC Final 2023 : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बैटिंग…अश्विन की जगह जडेजा टीम में

लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने बताया कि टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। रवींद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है।

बता दें कि मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर हो रहा है। इस मैच पर तमाम क्रिकेट फैन्स की नजरें हैं। टीम इंडिया करीब एक दशक बाद आईसीसी खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही है।

पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा

रोहित ने टॉस के बाद कहा, “हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। परिस्थितियां भी (गेंदबाजी के लिये अनुकूल हैं) और बादल भी छाए हुए हैं। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हमारी टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर हैं। जडेजा स्पिनर होंगे। (अश्विन को बाहर छोड़ना) हमेशा कठिन होता है। वह मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं। वह (अजिंक्य रहाणे) काफी अनुभव लेकर आये हैं, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।”

उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद थोड़ा स्पिन होगी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हम भी गेंदबाजी करते। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद थोड़ा स्पिन होगी। यह पिच उनकी गेंदबाजी के अनुकूल है, वे (गेंदबाज) अहम हथियार होंगे। हम यहां करीब 10 दिन से हैं। काफी तरोताजा हैं, मौसम अच्छा रहा है। हमने एक सत्र नहीं छोड़ा है, अच्छा महसूस कर रहे हैं।”

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button