इस समय ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाहा को बचाने के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा हैं। सृष्टि कुशवाहा गलती से बोरवेल में गिर गयी। जब बच्ची बोलेवेल में गिरी थी तब उसकी गहराई 30 फीट थी लेकिन अब बच्ची 20 फीट और नीचे चली गयी है। बचाव कार्य जारी है लेकिन गहराई बढ़ जाते के कारण बच्ची की जान बचाने के लिए रणनीति बदल दी गयी है।
बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने के लिए ड्रिलिंग प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद से पिछले 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सृष्टि कुशवाहा के रूप में पहचानी जाने वाली बच्ची बोरवेल में 20 फीट और गहराई तक चली गई है। वह खेत में खेलते वक्त बोरेवेल में गिर गयी थी। अधिकारियों ने कहा कि वह अब इसमें करीब 50 फुट पर फंस गई है।
सीहोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोरवेल के आसपास ड्रिलिंग मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा, “खुदाई के कंपन के कारण बच्चा और नीचे डूब रहा है। जैसे-जैसे ड्रिलिंग चल रही है, बच्चा और डूब रहा है। इसलिए हमने ड्रिलिंग प्रक्रिया को फिलहाल रोकने का फैसला किया है।” एसपी ने आगे बताया कि कल (6 जून) रात से बच्ची में कोई हलचल नहीं दिख रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सीएम चौहान ने लिया घटना का संज्ञान
इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो सीहोर जिले के हैं, ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ”सीहोर के मुंगावली गांव में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना मिली, एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बेटी को बोरवेल से निकालने का अभियान शुरू किया।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. मैं प्रशासन के साथ भी लगातार संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने की कोशिश कर रही है। मैं बेटी की सलामती की कामना करता हूं।”