राष्ट्रीय
लखनऊ में नामी बिल्डर के ठिकानों पर आईटी की रेड
लखनऊ। राजधानी में नामी बिल्डर अमरावती बिल्डर्स के कई ठिकानों पर सुबह सात बजे से इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है। सूत्रों के अनुसार बिल्डर के गोमतीनगर स्थित दो बंगलों और हजरतगंज स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई बिल्डर फर्म पर इनकम टैक्स में हेराफेरी की शिकायत पर की गई है। छापेमारी में फर्म के बैंक खाते और वित्तीय लेनदेन के आलावा टैक्स इनवॉइस की जांच की जा रही है।