यमुनानगर: ऐतिहासिक बीरबल के किले की दीवार ढही
यमुनानगर: आंधी तूफान से यमुनानगर के गांव बुढ़िया स्थित सदियों पुराने बीरबल के किले की दीवार ढह गई, जिससे पास खड़ी दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. सेंकड़ों साल पहले बने इस बीरबल के किले के आसपास के रहने वाले निवासियों के अनुसार मंगलवार (Tuesday) देर शाम आंधी तूफान के चलते यह दीवार गिरी तो पास में खड़ी दो कारों के ऊपर ईंटें भरभरा कर गिरीं. इसके चलते खड़ी दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
एक स्थानीय निवासी कर्मजीत सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक किले को बीरबल के समय बुढ़िया की रानी ने बनवाया था. आज इसका इसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया जाता. दीवार के गिरने से भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है. उन्होंने मांग की कि प्रशासन को चाहिए कि इसकी देखरेख करे और इस धरोहर की संभाल के लिए इंतजाम करें.