योगदा सोसाइटी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
योगदा सत्संग सोसाइटी आफ इंडिया की ध्यान मंडली मंडी ने गुरूवार को सात मील के उस पार इलाका बदार के घ्राण जाकर 9 व 10 जुलाई को आई बाढ़ के पीड़ितों को राहत बांटी। परमहंस योगा नंद द्वारा 1917 में स्थापित इस सोसायटी ने अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए गुरूवार को प्रधान डॉ. सतीश मल्होत्रा की अगुवाई में घ्राण पहुंच कर एक वाहन के माध्यम से ले जाई गई 20 किटें जिनमें दो दो कंबल, बर्तन व राशन के साथ अन्य जरूरी सामान था, प्रभावितों को वितरित किया।
बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को सांझा करते हुए यह भी भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सोसायटी आपके साथ है। उन्हें फि र से अपना सामान्य जीवन शुरू करने के लिए प्रेरित किया व उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सोसायटी ध्यान मंडली की सचिव सीमा बावा, सदस्य एनडी वैद्य,हेमंत कुमार गुप्ता, हरीश गुप्ता, श्याम लाल शर्मा व कृष्ण वैद्य आदि भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 9 व 10 जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ में सात मील घ्राण में बड़ा नुकसान हुआ है। कई घर बह गए हैं, कई क्षतिग्रस्त हैं, पाठशाला भवन के उपर तक पानी भर गया था, यहां बना झूला पैदल पुल भी बह गया है।